ट्रेन ट्रैफिक कंट्रोल (TTC)
ट्रेन ट्रैफिक कंट्रोल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर जो अक्सर विभागीय परीक्षाओं में पूछा जाता है या जिसे जानना आपके लिए बहुत आवश्यक है,यहाँ मैं आपके लिए ऐसी ही वैकल्पिक सवालों का हल दिया है,वैसे तो सभी को काफी कुछ पता है पर ड्यूटी के दौरान किताब से रिविशन (revision) संभव नहीं है इसीलिए जो कुछ है आपके साथ व आपके लिए समर्पित है। जवाब इसी पेज के आखिर में दिए गए हैं पहले अपने आप को जाँचो/कोशिश करो, फिर चेक करो। यदि कोई सुझाव हो तो contact us page में देने की कृपा करें -/ आपका सुझाव को अमल अवश्य किया जाएगा।
1. वॉयस डेटा लोगर (Voice Data Logger) के संचालन के लिए आवश्यक डी.सी. सप्लाई --------- है।
46. ट्रेन संकेतिक बोर्ड, वीडियो डिस्प्ले यूनिट और ऑडियो घोषणा प्रणाली गलत प्रदर्शन और घोषणा से बचने के लिए ---------------------- आधार के रूप में काम करते हैं।
a) ऑनलाइन b) ऑफ-लाइन c) ऑन व ऑफ लाइन d) रिकार्डेड
a) 24 V b) 12 V c) 48 V d) 6 V
2. भारतीय रेलवे में Voice Data Logger को ............ में उपलब्ध कराया गया है।
a) ओ.एफ.सी. रूम b) एक्सचेंज रूम c) कंट्रोलर रूम d) टेस्ट रूम
3. एक वॉयस लोगर यूनिट में निम्नतम -------- स्पीच चैनल रिकॉर्ड किया जा सकता है।
a) 6 b) 4 c) 8 d) 10
4. वॉयस लॉगर का प्रयोग कंट्रोल कम्युनिकेशन में किया जाता है, जिसमें हार्ड डिस्क --------- की क्षमता होती है।
a) 40GB b) 10GB c) 1TB d) 500MB
5. Voice logger को कंप्यूटर से जोड़ने (connectivity) के लिए ------------- का प्रयोग होता है।
a) mic पोर्ट b) audio पोर्ट c) USB पोर्ट d) ईथरनेट पोर्ट
6. ---------- कनेक्टर्स का उपयोग कंट्रोल वॉयस चैनलों को वॉयस लॉगर से जोड़ने के लिए किया जाता है।
a) RJ 45 b) USB c) RJ 11 d) Lan
7. आर.इ.एरिया इमरजेंसी कंट्रोल(EC) हेडक्वार्टर equipment -------------- के साथ होता है।
a) सेक्शन कंट्रोलर b) लोको कंट्रोलर c) सब सेक्शन कंट्रोलर d) ट्रैक्शन पावर कंट्रोलर
8. रोलिंग स्टॉक के उचित उपयोग(utilization) का कार्य --------------- नियंत्रण के अंतर्गत आता है।
a) Dy TC b) TPC c) TLC d) TC
9. रिमोट कण्ट्रोल(RC) के ---------------- सिद्धान्त पर कार्य करता है।
a) NMS b) SCADA c) TIR d) none of these
10. कंट्रोल वर्किंग में S&T का भूमिका होता है -
a) सॉकेट टेस्ट कराना b) लिंक चेक कराना c) कम्युनिकेशन उपलब्ध कराना d)कंट्रोल घंटी चेक कराना
11. इंजन पावर का उचित उपयोग(efficient utilization ) ------------- नियंत्रण के अंतर्गत आता है।
a) TLC b) DY TC c) RC d) TEST
12. Electrified सेक्शन में पावर कंट्रोलर को --------------- कंट्रोलर कहा जाता है।
a) TLC b) TPC c) TNC d) S&T
13. किसी विशेष दिन की ट्रेनों की आवाजाही की जानकारी -------------- से ली जा सकती है।
a) डिस्प्ले चार्ट b) चार्टिंग बोर्ड c) nms चार्ट d) कंट्रोल चार्ट
14. केवल आर.ई.सेक्शन में उपयोग होने वाला कंट्रोल सर्किट है -
a) Dy TC b) TC c) TPC d) इमरजेंसी कंट्रोल
15. रेल पोस्ट के ------------ कि.मी. के अंतराल में इमरजेंसी सॉकेट उपलब्ध होता है।
a) 1 km b) 3 km c) 2 km d) 5 km
16. DTMF सिस्टम में प्रयुक्त tones की संख्या कितनी होती है?
a) 78 b) 64 c) 99 d) 67
17. कंट्रोल सर्किट में उपयुक्त सिग्नलिंग सिस्टम क्या होती है?
a) DTMF b) E & M c) RD d)Loop
18. रेलवे कंट्रोल कम्युनिकेशन किस प्रकार का सर्किट हैं?
a) स्विचिंग b) पार्टी लाइन c) पॉइन्ट टू पॉइन्ट d) ओमनीबस
19. कंट्रोल ऑफिस उपकरण में DTMF नार्मल आउटपुट सिग्नल लेवल कितनी होती है?
a) 0 से -7dBm b) 0dBm c) 20 से 0dBm d) 0 से -20dBm
20. एक स्पीच कन्वर्शन यूनिट किसलिए प्रयोग की जाती है?
a) एम्पलीफिकेशन b) एक्वालिज़ेशन c) 4-वायर से 2-वायर कन्वर्शन d) कोडिंग
21. वे-स्टेशन में DTMF कंट्रोल टेलीफोन के अलावा --------------- की आवश्यकता होती है।
a) डिकोडर b) एनकोडर c) डिवाईडर d)मल्टीप्लेक्सर
22. DTMF कंट्रोल ऑफिस के स्पीच यूनिट में ---------------- की आवश्यकता होती है।
a) डिकोडर b) एनकोडर c) मल्टीप्लेक्सर d) डिवाईडर
23. इक्वलाइज़र एम्पलीफायर सिस्टम में डुअल पावर सप्लाई यूनिट --------------- के लिए होती है।
a) उपकरण b) 8-वे इंटरकॉम c) बैटरी चार्जिंग d) टेलीफोन की घंटी
24. इक्वलाइज़र एम्पलीफायर सिस्टम में अतिरिक्त सुविधा होती है-
a) एम्पलीफिकेशन b) ऑटोमेटिक बायपास c) रिंगिंग d) एक्वालिज़ेशन
25. इक्वलाइज़र एम्पलीफायर सिस्टम में क्वाड केबल का -------------- समाप्त कर दी गयी है।
a) लोडिंग b) अर्थिंग c) जॉइंटिंग d) इमरजेंसी सॉकेट
26. वर्तमान समय में 6-क्वाड अंडरग्राउंड केबल के साथ-साथ ----------- टाइप का वी.एफ.रिपीटर कार्यरत है।
a) CCEO b) VOIP based c) पारम्परिक टाइप d) इक्वलाइज़र
27. इक्वलाइज़र एम्पलीफायर में न्यूनतम एम्पलीफायर गेन ------------- तक एडजस्ट कर सकते है।
a) 1dBm b) 2dBm c) -3dBm d)3dBm
28. इक्वलाइज़र एम्पलीफायर में अधिकतम ट्रान्स -रिसीव का एम्पलीफायर गेन एडजस्ट कर सकते है-
a) 10dBm b) 20dBm c) 30dBm d) 40dBm
29. इक्वलाइज़र एम्पलीफायर में अतिरिक्त सुविधा होती है -
a) एनकोडर b) डिकोडर c) रिमोट मॉनिटरिंग d) एम्पलीफायर
30. इक्वलाइज़र टाइप वी.एफ.रिपीटर में इनपुट और आउटपुट एम्पलीफायर इम्पीडेन्स होता है -
a) 470 ओह्म b) 1120 ओह्म c) 600ओह्म d)270ओह्म
31. 4-वे एम्प्लिफाई की सुविधा ------------------ टाइप रिपीटर सिस्टम में उपलब्ध है।
a) इक्वलाइज़र b) CCEO c) ओवरहेड d)माइक्रोवेव
32. SCADA सिस्टम ----------------- कंट्रोल सर्किट के माध्यम से चल रहा है।
a) ट्रेक्शन पावर b) रिमोट c) सेक्शन d) ट्रैक्शन लोको
33. इक्वलाइज़र एम्पलीफिकेशन सिस्टम का मुख्य लाभ ---------- ?
a) एनकोडिंग b) लोडिंग और कंडेंसर ज्वांइट की समाप्ति c) डिकोडर d) एम्प्लिफिकेशन
34. सेक्शन कंट्रोल और डिप्टी कंट्रोल के बीच इंटरकनेक्शन को ------------------ कहते हैं।
a) लिमिटिंग b) क्रॉसिंग c) ट्रांसपोसिशन d) पैचिंग
35. रेडियो पैचिंग के लिए अतिरिक्त उपकरण की आवश्यकता किसमे नहीं होती ?
a) STC की सिस्टम b) रिंग डिटेक्शन सिस्टम c) रिंग लूप सिस्टम d) DTMF सिस्टम
36. मास्टर गेट फोन कितने वोल्ट पर कार्य करती है ?
a) 24VDC b) 12VDC c) 230VAC d) 6VDC
37. एक मास्टर इलेक्ट्रॉनिक LC गेट फ़ोन के साथ अधिकतम कितने स्लेव फ़ोन होते है ?
a) 6 b) 8 c) 4 d) 5
38. Psophometric शोर स्तर(noise level) का मान ------------ से कम होना चाहिए।
a) 1mv b) 2mv c) 4mv d) -2mv
39. अंडरग्राउंड केबल का सर्किट ट्रांसमिशन टेस्ट कितने दिन के अंतराल में की जानी चाहिए ?
a) मासिक b) पाक्षिक c) सप्ताहिक d) छः माह
40. यदि वे-स्टेशन में घंटी नहीं बज रही है तो सम्भावना हो सकती है -
a) DTMF डिकोडर b) PTT फेलियर c) हैंडसेट d) ट्रान्समीटर
41. कंट्रोलर और वे-स्टेशन के बीच वार्तालाप नहीं हो पा रही है,संभावित कारण हो सकता है -
a) AC फेलियर b) माइक फेलियर c) स्पीकर फेलियर d) उपकरण फेलियर
42. परम्परागत रिपीटर स्टेशन की बीच की दूरी होती है -------
a) 12-17 कि.मी. b) 35-50 कि.मी. c) 25-30 कि.मी. d) 10-12 कि.मी.
43. परम्परागत केबल हट के बीच की दूरी होती है -------
a) 12-17 कि.मी. b) 35-50 कि.मी. c) 25-30 कि.मी. d)10-12कि.मी.
44. मोबाइल ट्रेन कम्युनिकेशन में ट्रान्स और रिसीव फ्रीक्वेंसी जो कि ट्रेन और कंट्रोल सेंटर के बीच प्रयोग होती है।
a) 338-355 MHz b) 155-165 MHz c) 308-455 MHz d) 312-355 MHz
45. लाइन ट्रेन मूवमेंट को देखने, ट्रैक पॉइन्ट स्थिति ,सिग्नल पेहलूओं तथा लेवल क्रासिंग गेट की स्थिति जानने के लिए ---------------- को TMS कंट्रोल रूम में स्थापित की जाती है।
a) NMS b) कंट्रोल चार्ट c) रिजर्वेशन चार्ट d) डिस्पले बोर्ड
46. ट्रेन संकेतिक बोर्ड, वीडियो डिस्प्ले यूनिट और ऑडियो घोषणा प्रणाली गलत प्रदर्शन और घोषणा से बचने के लिए ---------------------- आधार के रूप में काम करते हैं।
a) ऑनलाइन b) ऑफ-लाइन c) ऑन व ऑफ लाइन d) रिकार्डेड
उत्तर कुंजिका (Answers) :-
1. b 2. d 3. b 4. a 5. d 6. c 7. d 8. a 9. b 10. c 11. a
12. b 13. d 14. c 15. a 16. c 17. a 18. d 19. a 20. c 21. a 22. b
23. c 24. b 25. a 26. d 27. a 28. b 29. c 30. a 31. a 32. b 33. b
34. d 35. d 36. b 37. a 38. b 39. a 40. a 41. d 42. b 43. a 44. a
45. d 46. a
12. b 13. d 14. c 15. a 16. c 17. a 18. d 19. a 20. c 21. a 22. b
23. c 24. b 25. a 26. d 27. a 28. b 29. c 30. a 31. a 32. b 33. b
34. d 35. d 36. b 37. a 38. b 39. a 40. a 41. d 42. b 43. a 44. a
45. d 46. a
Train Traffic Control
Reviewed by Harihar
on
May 28, 2020
Rating:
No comments:
If you have any doubt or suggestion