-->

25 Watt VHF Set working details

25 Watt VHF Set



VHF Set block working diagram

VHF सेट का संक्षिप्त कार्यविधि 

ट्रांसमीटर :- माइक्रोफोन ध्वनि तरंग को विधुत तरंग में बदलता है और एम्पलीफायर इसे एम्प्लिफाइड करता है। मॉडुलातोर इस ध्वनि तरंगों को करियर फ्रीक्वेंसी से मॉडुलेट करता है।  मल्टीफायर इस फ्रीक्वेंसी को अधिक फ्रीक्वेंसी में बदलता है,ड्राइवर तथा एम्पलीफायर ऐसे अधिक पावर में परिवर्तित कर देता है और एंटीना इस विधुत तरंग को रेडियो तरंगों में बदलकर प्रवाहित कर देता है। 

रिसीवर :- एंटिना रेडियो तरंगों को रिसीव करके विधुत तरंगों में बदलता है। R.F एम्पलीफायर इसे एम्प्लिफाई करता है। मिक्सर इन तरंगों को लोकल आसीलेटर से मिला कैरियर फ्रीक्वेंसी से डिमोडूलेट करता है जिससे हमें IF मिलती है। IF एम्प्लीफायर इसे एम्प्लिफाई कर तथा इसे दुबारा लोकल आसीलेटर के फ्रीक्वेंसी से मोडुलेट करते हैं और दूसरा IF निकालते  हैं और एम्पलीफाई करते है। डिस्क्रीमिनेटर IF से करियर फ्रीक्वेंसी को निष्कर्षित करता है और ऑडियो एम्पलीफायर ऐसे एम्पलीफाई करके स्पीकर में भेजता है। 

25/5 watt. VHF set - allotted freq. and colour coding in RLY

 ( रेलवे में आवृति आवंटन  व कलर कोडिंग )

                 विभाग                 फ्रीक्वेन्सी              कलर कोड
  1. ऑपरेटिंग विभाग     161.150 MHz   -Yellow(पीला)
  2. आर.पी.एफ. (सुरक्षा )146.400 MHz   - Red(लाल)
  3. मैकेनिकल                148.100 MHz   - Brown (भूरा)
  4. विधुत (इलेक्ट्रिकल ) 161.425 MHz   -Orange (नारंगी)
  5. एस.एंड टी. विभाग     159.650 MHz  -Green(हरा)
  6. शंटिंग यार्ड                162.100 MHz  - Blue(नीला)
  7. इंजीनियरिंग विभाग  149.750 MHz  - Majenta(मैजेंटा)
  8.  ART                        147.975 MHz  -White(सफ़ेद)
  9. कॉमन                      160.400 MHz   - --- -- 

कुछ महत्वपूर्ण तथ्य :-

  • मोड ऑफ़ प्रोपगेशन - लाइन ऑफ़ साईट, तरंग का प्रतिबिंब और बिखराव(Reflection and scattering of waves )
  • ऑपरेशन टाइप - हाफ डुप्लेक्स 
  • चैनल कैपेसिटी -  16 चैनल तक 
  • फीडर केबल -  50 ओह्म unbalanced को -एक्सेल केबल
  • VHF सेट का फ्रीक्वेंसी बैंड - 30 से 300 MHz 
  • रेलवे के लिए WPC द्वारा निर्धारित फ्रीक्वेंसी अलॉटेड -146-176 MHz 
  • 5watt VHF (वॉकी-टॉकी ) सेट में प्रयोग एंटिना - व्हीप 
  • 25 watt  VHF (स्टेशन बेस) सेट में प्रयोग एंटिना - GP (ग्राउंड प्लेन)
  • कम्युनिकेशन रेंज (5 वाट) - 1 से 2 किमी
  • कम्युनिकेशन रेंज (25 वाट) - 50 किमी तक (वायुमंडलीय/मौसम की स्थिति पर निर्भर)
  • एंटिना की ऊँचाई - 15 से 20 मीटर 

VHF सेट का IR में महत्व:-

  • मेंटेनेंस व निर्माण कार्य  के दौरान ब्लॉक सेक्शन के बीच आपसी कम्युनिकेशन 
  • यार्ड/शंटिंग कम्युनिकेशन के लिए
  • चलती ट्रेन में ड्राइवर व गार्ड के बीच कम्युनिकेशन 
  • इमरजेंसी कम्युनिकेशन 
  • ART इक्विपमेंट व बेस स्टेशन के बीच कम्युनिकेशन

 

25 Watt VHF Set working details 25 Watt VHF Set working details Reviewed by Harihar on September 18, 2020 Rating: 5

No comments:

If you have any doubt or suggestion

Powered by Blogger.
<:-- -->