डाटा कम्युनिकेशन
चूँकि आज सारे ऑफिस ऑनलाइन हो चुकी है और इनसब में डाटा कम्युनिकेशन का बहुत महत्व है,इससे सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण वैकल्पिक प्रश्नों का हल जानना आपके लिए आवश्यक है,जो कि अक्सर विभागीय परीक्षाओं में पूछे जाते है। प्रश्नों का हल पेज के आखिर में दी गयी है।1. IPv 4 एड्रेस में बाइटों (Bytes)की संख्या कितनी होती है ?
A) 6 B) 4 C) 2 D) 8
2. कौन सा लेयर TCP/IP नेटवर्क में पैकेट्स को सोर्स से डेस्टीनेशन तक पहुँचाने में जिम्मेदार है ?
A) फिजिकल लेयर B) ट्रांसपोर्ट लेयर C) सेशन लेयर D) नेटवर्क लेयर
3. कौन सा लेयर TCP/IP नेटवर्क में MAC एड्रेस को परिभाषित/पहचान करता है ?
A) डाटा लिंक लेयर B) ट्रांसपोर्ट लेयर C) सेशन लेयर D) नेटवर्क लेयर
4. कौन सा लेयर TCP/IP नेटवर्क में मेसेजस(messages)को सोर्स से डेस्टीनेशन तक पहुँचाने में जिम्मेदार है ?
A) फिजिकल लेयर B) ट्रांसपोर्ट लेयर C) सेशन लेयर D) नेटवर्क लेयर
5. TCP/IP नेटवर्क में नेटवर्क लेयर किसके साथ सम्पादित/सौदा (deal) करता है ?
A) IP एड्रेस B) MAC एड्रेस C) LAN D) NIC
6. OSI मॉडल में -------------- लेयर होते है।
A) 7 B) 9 C) 8 D) 11
7. नेटवर्क लेयर की मुख्य जिम्मेदारी /कार्य -------------- को सोर्स से डेस्टिनेशन तक पहुँचाना है।
A) Bits B) Bytes C) Packets D) Mac
8. UTP / STP केबल, TCP /IP नेटवर्क मॉडल में ________ लेयर के अंतर्गत आते हैं।
A) प्रेजेंटेशन लेयर B) फिजिकल लेयर C) नेटवर्क लेयर D) डाटा लिंक लेयर
9. TCP /IP नेटवर्क मॉडल में कितनी लेयर होते हैं ?
A) 7 B) 5 C) 6 D) 10
10. कंप्यूटर को फास्ट ईथरनेट स्विच से जोड़ने के लिए अधिकतम केबल की लम्बाई कितनी होनी चाहिए ?
A) 50 मी B) 60 मी C) 100 मी D) 1000 मी
11. IP एड्रेस में बिट्स की संख्या कितनी होती है?
A) 4 Bytes B) 6 Bytes C) 8 बिट्स D) 16 बिट्स
12. MAC एड्रेस में बिट्स की संख्या कितनी होती है?
A) 4 Bytes B) 6 Bytes C) 8 बिट्स D) 16 बिट्स
13. TCP /IP नेटवर्क में IP एड्रेस को कौन परिभाषित करता है?
A) ट्रांसपोर्ट लेयर B) फिजिकल लेयर C) डाटा लिंक लेयर D) नेटवर्क लेयर
14. कौन सा प्राइवेट नेटवर्क IP, रेलनेट में उपयोग करते है?
A) 10.0.0.0/8 B) 192.168.0.0/16 C) 10.11.0.0/16 D) 172.16.0.0/12
15. कौन सी लेयर TCP/IP नेटवर्क में, MAC एड्रेस को परिभाषित करता है?
A) फिजिकल लेयर B) डाटा लिंक लेयर C) नेटवर्क लेयर D) सेशन लेयर
16. कौन -सी लेयर, फ्रेम की नोड-टू-नोड डिलिवेरी के लिए जिम्मेदारी होती है ?
A) ट्रांसपोर्ट लेयर B) फिजिकल लेयर C) डाटा लिंक लेयर D) नेटवर्क लेयर
17. रेलनेट किस तरह का नेटवर्क है?
A) फास्ट नेट B) ईथरनेट C) इंटरनेट D) इंट्रानेट
18. ईथरनेट लैन के लिए डेटा लिंक लेयर में एड्रेस ------------ defined है।
A) MAC Address B) IP address C) serial port address D) gateway
19. डाटा सर्किट टर्मिनेशन उपकरण क्या होता है?
A) माक्स B) STM C) मोडेम D) स्विच
20. cat-5 केबल में डाटा की अधिकतम स्पीड कितनी होती है?
A) 50 Mbps B) 100 Mbps C) 200 Mbps D) 1000 Mbps
21. BIT का पूरा नाम है?
A) बेसिक इनपुट टर्मिनल B) बाइनरी इनपुट टाइम C) वॉइस इन पुट D) बाइनरी डिजिट
22. DNS का पूरा नाम है-
A) डाटा नेटवर्क सर्वर B) डोमेन नेम सिस्टम C) डोमेन नेम सर्वर D) डेट नेस्ट सेट
23. TCP/IP का पूरा नाम है-
A) ट्रांसमीशन कंट्रोल प्रोटोकॉल /इंटरनेट प्रोटोकॉल
B) ट्रांसमीशन कंट्रोल प्रोटोकॉल /इंटरनेट प्रोग्राम
C) ट्रांसमीशन कंट्रोल प्रोपर्टी /इंटरनेट प्रोटोकॉल
D) ट्रांसमीशन कंट्रोल प्रोटोकॉल /इंटरनल प्रोग्राम
24. MAC का पूरा नाम है-
A) मैन एक्सेस कण्ट्रोल B) मीडिया एक्सेस कार्ड
C) मीडिया एक्सेस कंट्रोल D) मैन एक्सेस कार्ड
25. VOIP का पूरा नाम है-
A) वॉइस ऑन इनपुट B) वॉइस ऑफ इनपुट
C) वॉइस ओवर इनपुट D) वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल
26. POE का पूरा नाम है-
A) पाथ ऑन ईथरनेट B) पावर ओवर ईथरनेट
C) पावर ऑफ ईथरनेट D) पास ऑन ईथरनेट
27.PING का पूरा नाम है-
A) पैकिंग इंटरनेट B) पैकेट इंटरनेट गोफर
C) पेज इंटरनेट गॉन D) पाथ इंटरनेट गोइंग
28. RJ-45 में कितनी तारें होती हैं?
A) 8 B) 4 C) 6 D) 2
29. LAN एक्सटेंडर डाटा को लगभग कितनी दूरी तक ले जा सकता है?
A) 1 किमी B) 2 किमी C) 5 किमी D) 10 किमी
30. IPDSLAM का पूरा नाम है-
A) इंटरनेट प्रोटोकॉल डिजीटल सब्सक्राइबर लाइन एक्सेस मक्स
B) इंटरनेट प्रोटोकॉल डिजीटल सब्सक्राइबर लाइन एक्सेस मल्टीप्लेक्सर
C) इंटरनेट प्रोटोकॉल डिजीटल सर्वर लाइन एक्सेस मल्टीप्लेसिंग
D) इंटरनेट प्रोटोकॉल डिजीटल सब्सक्राइबर लाइन एक्सेसर मक्स
31. केटेगरी -6 केबल में डाटा की अधिकतम स्पीड कितनी होती है?
A) 500 Mbps B) 100 Mbps C) 100 Mbps से कम D) 1000 Mbps या अधिक
ANSWERS
1.B 2.D 3.A 4.B 5.A 6. A 7. C 8. B 9. B 10. C11. A (4 बाईट = 4*8 बिट्स =32 बिट्स ) 12. B (6 बाईट =6*8 बिट्स = 48 बिट्स ) 13. D 14. A 15. B 16. C 17. D 18. A 19. C 20. B 21. D 22. B 23.A 24. C
25. D 26. B 27. B 28. A 29. B 30. B 31.D
Data communication
Reviewed by Harihar
on
June 12, 2020
Rating:
No comments:
If you have any doubt or suggestion