मॉडल पेपर १
वस्तुनिष्ठ प्रश्न :- उत्तर कुंजिका (Answer Key) के लिए क्लिक करें।
1. POET का पूरा नाम है -पैसेंजर --------------इन्क्वारी टर्मिनल (Passenger ---------- Enquiry Terminal.)
A) ऑपरेशन (Operation) B) ऑपरेटेड (Operated) C) ओपन (Open) D) आउट स्टैंडिंग (Out Standing)
2. COA (कन्ट्रोल ऑफिस एप्लीकेशन) को डाटा लोगर और -------------- के साथ एकीकृत किया गया है।
A) RTU B) UTS C) PRS D) CMS
3. SFP का पूरा नाम क्या है?
A) स्मॉल फॉर्म फैक्टर प्लग्गबल (Small Form-Factor pluggable)
B) फिल फॉर्म फैक्टर प्लग्गबल (Fill form Factor Pluggable)
C) स्ट्रैट फैन पोर्टेबल (straight Fan portable)
D) श्रिंक फॉर्म पावर (Shrink Form Power)
4. थिन क्लाइंट (Thin Client) अधिकांशता में प्रयोग होता है -
A) Wi -Fi (वाई फाई ) B) ATVM machine C) UTS counter (यू टी एस काउंटर ) D) Enquiry (पूछताछ )
5. FOIS नेटवर्क, मेश (MESH ) टोपोलॉजी के साथ ज़ोनल स्तर पर एक ------------ टोपोलॉजी से जुड़ा होता है।
A) स्टार (Star ) B) रिंग (Ring ) C) ईथरनेट D) बस (Bus)
6. सर्किट में फ्यूज लगी होती है -
A) समानांतर क्रम (Parallel) में B) समानांतर और श्रेणी क्रम में C) आउटपुट में D) श्रेणी क्रम (Series) में
7. जीनर डायोड का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ?
A) वोल्टेज रेगुलेटर B) रेक्टिफाइयर C) दोनों के लिए D) इनमे से कोई नहीं।
8. कई अलग-अलग नेटवर्कों का संग्रह कहलाता है -
A) ईथरनेट B) इंटरनेट C) इंट्रानेट D) होम नेटवर्क
9. डिजिटल केबल फॉल्ट लोकेटर ------------ के सिध्दांत पर कार्य करती है।
A) पल्स डायवर्सन मेथड B) पल्स रिफ्लेक्शन सिध्दांत C) पल्स डिफ्रेंशिएट मेथड D) पल्स ट्रांसमिशन मेथड
10. WPC वायरलेस योजना (Wireless Planning ) और ------------------ के लिए है।
A) समिति (Committee) B) परिषद (Council) C) समन्वय (Co-ordination) D) कोई नहीं।
11. क्वाड केबल और ओ.एफ.सी. सिस्टम को इन्टरकनेक्ट करने के लिए ट्रांसफार्मर रेशो(मैचिंग) की प्रयोग की जाती है।
A) 1120:1120 B) 600: 1120 C) 600: 470 D) 470 : 600
A) 1120:1120 B) 600: 1120 C) 600: 470 D) 470 : 600
12. OSPF (ओपन शॉर्टेस्ट पाथ फर्स्ट)को ------------ ने डेवेलप /निर्माण किया है।
A) ITU -T B) CCITU -T C) IETF D) IEEE
13. सामान्य 6-क्वाड केबल ड्रम की लम्बाई होती है।
A) 1.5 किमी. B) 2 किमी. C) 1 किमी. D) 3 किमी.
14. इनमें से कौन सी ISS (इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम ) के अन्तर्गत नहीं आती है ?
A) डिस्प्ले बोर्ड B) सी.सी.टी.वी. C) मेटल डिटेक्टर D) एक्स-रे बैगेज स्कैनिंग मशीन
15. PRI 30-चैनल इंटरफ़ेस के लिए -------- सिगनलिंग चैनल का प्रयोग होता है।
A) CCS -7 सिगनलिंग B) CAS सिगनलिंग C) Q -सिगनलिंग D) DTMF सिगनलिंग
16. इक्वलाइज़र (Equalizer) एम्पलीफायर में टेलीफोन कनेक्शन को --------- लूप रेजिस्टेंस तक बढ़ाया जा सकता है।
A) 200 ओहम B) 300 ओहम C) 350 ओहम D) 250 ओहम
17. 6-क्वाड केबल में OFC के बिना बिछाई गयी अंडरग्राउंड क्वाड केबल में दूसरा क्वाड किस सर्किट के लिए आरक्षित है?
A) BPAC B) इमरजेंसी कन्ट्रोल C) गेट टेलीफोन D) सेक्शन कन्ट्रोल
18. VRLA सेल की अधिकतम डिस्चार्ज की गहराई कितनी होती है ?(Depth of Discharge )
A) 80 % B) 70 % C) 50 % D) 60 %
19. CCEO कन्ट्रोल सिस्टम में कितने वे-साइड स्टेशनों को जोड़ सकते है।
A) 102 B) 80 C) 90 D) 99
20. ICMS का पूरा नाम ------------ कोच मैनेजमेंट सिस्टम (Coach Management System) है।
A) इंटीग्रेटेड (Integrated) B) इन्क्वारी (Inquiry) C) इनहॉउस (In-House) D) इन्स्टीटूशन (Institution)
21. रिचार्जेबल बैटरी की (एस.एण्ड टी. में) कोडल लाइफ होती है -
A) 4 साल B) 5 साल C) 3 साल D) 6 साल
22. E - 4 की चैनल क्षमता होती है।
A) 120 चैनल B) 1920 चैनल C) 480 चैनल D) 30 चैनल
23. GSM टेक्नोलॉजी में चैनलों के बीच का अंतर होता है -
A) 2KHz B) 200KHz C) 800KHz D) 400KHZ
24. 4-वायर कन्ट्रोल टेलीफोन में बातचीत के दौरान इंसर्शन लॉस(Insertion Loss ) कितनी होती है ?
A) 0.1dB B) 0.3dB C) 1.0 dB D) 1.2dB
25. रेलनेट ----------- बैकबोन नेटवर्क पर कार्य करता है।
A) DSLAM B) MPLS C) LAN D) MAN
26. सभी --------- PRS सर्वर MESH टोपोलॉजी से परस्पर जुड़े है।
A) 3 B) 4 C) 5 D) 6
27. CCEO कन्ट्रोल सिस्टम में अधिकतम कन्ट्रोल फ़ोन जोड़ा जा सकता है।
A) 4 B) 5 C) 8 D) 3
28. कौन सी एजेंसी GSM के विकास के लिए जिम्मेवार है या GSM के विकास के लिए एजेंसी की प्राथमिकता है
A) ITU(T) B) IEEE C) ETSI D) ANSI
29. इमरजेंसी सॉकेट पूरी पोल की लम्बाई कितनी होती है ?
A) 1 मीटर B) 2.4 मीटर C) 1.5 मीटर D) 3 मीटर
30. STM- 16 का बिट रेट है -
A) 2.5 Gbit/s B) 10 Gbit/s C) 5 Gbit/s D) 622 Mbit/s
31. एक बाइट ---------- बिट्स की स्ट्रीम है।
A) 4 B) 6 C) 64 D) 8
32. टर्मिनल सर्वर में अपने RS -232 ----------- पोर्ट से TCP/IP नेटवर्क पर कनेक्ट होते हैं।
A) श्रेणी (series ) B) समानंतर (Parallel) C) दोनों D) कोई नहीं।
33. ट्रांजिस्टर का कार्य होता है -
A) एम्पलीफिकेशन B) रेगुलेशन C) रेक्टिफिकेशन D) इनमे से कोई नहीं।
34. FDDI -फाइबर ---------- डाटा इंटरफ़ेस है।
A) ड्यूरेशन B) डिवीज़न C) डाइवर्ट D) डाटा बेस
35. WPC द्वारा निर्धारित भारतीय रेलवे के लिए VHF फ्रीक्वेंसी है -
A) 146-174 MHz B) 380-460 MHz C) 147-178MHz D) 130-140MHz
36. IDF का पूरा नाम है - इण्टरमीडिएट ----------- फ्रेम
A) डिस्प्लेसमेंट B) डिस्ट्रीब्यूशन C) डाटा D) डिवीज़न
37. RS-232 अधिकतम कितनी दूरी तक डाटा को ले जा सकता है ?
A) 5 मीटर B) 10 मीटर C) 20 मीटर D) 15 मीटर
38. RS-232 की संचरण डाटा रेट (Baudrate) होती है
A) 4.8 Kbps B) 64 Kbps C) 57.6 Kbps D) 2 Mbps
39. 5-वाट वॉकी-टॉकी सेट की औसतन रेंज होती है -
A) 10 कि.मी. B) 5 कि.मी. C) 1- 5 कि.मी. D) 1- 2 कि.मी.
40. SIP एक ------------- लेयर प्रोटोकॉल है।
A) एप्लीकेशन B) ट्रांसपोर्ट C) नेटवर्क D) डाटा लिंक
41. वेबफील मक्स में मास्टर/स्लेव की सेटिंग की जाती है।
A) NIM कार्ड में B) TRIB कार्ड में C) मदर बोर्ड में D) Voice कार्ड में
42. टेलीकम्यूनिकेशन में इलेक्ट्रॉनिक आइटम का कोडल लाइफ कितनी होती है ?
A) 10-12 साल B) 4-5 साल C) 1-2 साल D) 5 6 साल
43. एक्सचेंज बैटरी का बैकअप कम से कम होनी चाहिए।
A) 12 घंटे B) 8 घंटे C) 10 घंटे D) 24 घंटे
44. अंडरग्राउंड केबल की CT (सेंटर ऑफ़ ट्रैक) से न्यूनतम दूरी होनी चाहिए।
A) 10.5 मीटर B) 5.75 मीटर C) 5 मीटर D) 7 मीटर
45. CCEO का अर्थ है - ------------ कम्युनिकेशन इक्विपमेंट फॉर ओ.एफ.सी।
A) कन्टीन्यूस B) कन्ट्रोल C) कनवर्ट D) सर्किट
46. बास (Bass ),ट्रेबल (Trebble) ---------- आवृति (Freq.) नियंत्रित है।
A)अतिरिक्त लो B) हाई केवल C) अतिरिक्त हाई D) हाई, लो
47. ब्रिज/कल्वर्ट/रिपीटर के पास अंडरग्राउंड केबल की अतिरिक्त लूप छोड़ी जाती है।
A) 5/10 मीटर B) 2/3 मीटर C) 4/6 मीटर D) 15/20 मीटर
48. दो CGDB के बीच की दूरी कितनी होती है ?
A) 23 मीटर B) 20 मीटर C) 25 मीटर D) 15 मीटर
49. किसी भी स्थिति में अंडरग्राउंड केबल की गहराई से कम नहीं होनी चाहिए।
A) 60cm B) 70cm C) 1m D) 90cm
50. टेलीकम्यूनिकेशन के वॉयस सर्किट में Pshophmetric नॉइज़ की न्यूनतम स्वीकार्य वोल्ट से अधिक नहीं होनी चाहिए।
A) >10 मिलि वोल्ट B) <10 मिलि वोल्ट C) <20 मिलिवोल्ट D) 0 मिलि वोल्ट
51. रेलवे बोर्ड राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष होते हैं-
A) रेल मंत्री B) रेलवे बोर्ड C) प्रधानमंत्री D) राष्ट्रपति
52. आठवीं अनुसूची में शामिल विदेशी भाषा है -
A) नेपाली B) अंग्रेजी C) पंजाबी D) उर्दू
53. केंद्रीय हिंदी समिति का अध्यक्ष होते हैं-
A) राष्ट्रपति B) प्रधानमंत्री C) रेलमंत्री D) वित्तमंत्री
54. किन राज्यों में उर्दू को राजभाषा घोषित किया गया ?
A) बिहार और ओड़िसा B) जम्मू व कश्मीर C) बिहार और आन्ध्रप्रदेश D) असम और मेघालय
55. हिंदी को संवैधानिक दर्जा कब मिला ?
A) 14 सितम्बर 1963 B) 7 जून 1955 C) 14 सितम्बर 1949 D) 10 मई 1965
उत्तर कुंजिका (Answer Key) के लिए क्लिक करें।
Model Paper-1
Reviewed by Harihar
on
January 13, 2021
Rating:
No comments:
If you have any doubt or suggestion