राष्ट्रभाषा पर आधारित विभागीय परीक्षाओं पर पूछे जाने वस्तुनिष्ट प्रश्न
उत्तर - तीन क्षेत्रों में 'क ','ख 'और 'ग' क्षेत्र
2. संघ की राजभाषा किस लिपि में लिखी है?
उत्तर - देवनागरी लिपि में
3. राजभाषा अधिनियम कब पारित हुआ ?
उत्तर -10 मई 1963
4. राजभाषा अधिनियम,1963 का संशोधन कब हुआ ?
उत्तर -वर्ष 1967
5. प्रत्येक वर्ष हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर -14 सितम्बर
6. हिंदी को संवैधानिक दर्जा कब मिला ?
उत्तर -14 सितम्बर,1949 को
7. किन-किन राज्यों में उर्दू को राजभाषा के रूप घोषित किया गया है ?
उत्तर -आंध्र प्रदेश व बिहार
8. राजभाषा नियम कब पारित हुआ ?
उत्तर -वर्ष 1976 में
9. राजभाषा नियम का संशोधन कब हुआ ?
उत्तर -वर्ष 1987 में
10. राजभाषा आयोग का गठन कब हुआ था ?
उत्तर -07 जून 1955 को
11. अरुणाचल प्रदेश किस क्षेत्र में आता है तथा उसकी राजभाषा क्या है ?
उत्तर -क्षेत्र 'ग' में तथा राजभाषा - अंग्रेजी है
12. संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाओं की अब तक शामिल किया गया है ?
उत्तर -22 भाषाओं को
13. 1955 में गठित राजभाषा आयोग का नाम क्या था ?
उत्तर - 'खेर आयोग'
14. केंद्रीय हिंदी समिति के अध्यक्ष कौन होते है ?
उत्तर -प्रधानमंत्री
15. आठवीं अनुसूची में शामिल विदेशी भाषा क्या है ?
उत्तर -नेपाली
16. रेलवे बोर्ड राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष कौन होते है ?
उत्तर -अध्यक्ष ,रेलवे बोर्ड
17. रेलवे बोर्ड राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य सचिव कौन होते है ?
उत्तर -निदेशक , (राजभाषा )
18. मंडल रेल कार्यालय की राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष कौन होते है ?
उत्तर -मंडल रेल प्रबंधक
19. स्टेशन उद्घोषणाों को किस भाषा क्रम में करता है ?
उत्तर -प्रादेशिक भाषा,हिंदी व अंग्रेजी क्रम में
20. नाम,पदनाम तथा साइन बोर्ड को किस भाषा क्रम में प्रदर्शित किया जाना है ?
उत्तर -1. प्रादेशिक भाषा 2. हिंदी 3. अंग्रेजी क्रम में
21. मातृभाषा के आधार पर केंद्रीय कर्मचारिओं को कितनी कोटियों में वर्गीकृत किया गया है ?
उत्तर -कोटि 'क', 'ख ', 'ग' और 'घ '
22. नियमित हिंदी भाषा पाठ्यक्रमों का सत्र किस-किस महीने में आरंभ होता है ?
उत्तर -जनवरी और जुलाई में
23. नियमित हिंदी भाषा पाठ्यक्रमों की परीक्षाएँ किस-किस महीने में ली जाती है ?
उत्तर -प्रत्येक वर्ष मई और नवंबर में
24. केंद्र सरकार के लिपिकीय कर्मचारिओं के लिए निर्धारित अंतिम पाठ्यक्रम क्या है ?
उत्तर -प्राज्ञ पाठ्यक्रम
25. हिंदी प्रबोध,प्रवीण और प्राज्ञ पाठ्यक्रम की अवधि क्या है ?
उत्तर -5 महीने की
26. राजभाषा समितिओं की बैठक कितने समय बाद होती है ?
उत्तर -प्रत्येक बैठक वर्ष में चार बार अर्थात हर तिमाही में आयोजित की जाती अपेक्षित है
27. राजभाषा का वार्षिक कार्यक्रम कौन तैयार करता है ?
उत्तर -राजभाषा का विभाग ,गृह मंत्रालय
28. संविधान के भाग-17 का सम्बन्ध किससे है ?
उत्तर -संघ की राजभाषा से
29. संविधान के भाग -17 में संघ की राजभाषा के प्रयोजन के लिए कितने अनुच्छेद है ?
उत्तर -343 से 351 तक कुल 09 अनुच्छेद हैं
30. राजभाषा अधिनियम,1963 की धरा 6 या 7 किस राज्य में लागु नहीं होती ?
उत्तर -जम्मू व कश्मीर
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
राष्ट्रभाषा पर आधारित वस्तुनिष्ट प्रश्न
Reviewed by Harihar
on
April 06, 2020
Rating:
No comments:
If you have any doubt or suggestion