-->

Telecom in Railways

Telecommunication

 भारतीय रेल में टेलीकॉम विभाग का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है इस विभाग का कार्य केवल रेलवे आवास एवं कार्यालयो में टेलीफोन की सुविधा प्रदान करना ही नहीं बल्कि इसके साथ-साथ  इंटरनेट एवं रेलवे में प्रयुक्त सभी दूरसंचार उपकरणों/ साधनों का रखरखाव (maintenance), मरम्मत (repairing) एवं यह निर्धारित करना है कि सभी उपकरण उचित रूप से कार्यरत है।
 जैसा की सर्वविदित है उचित दूरसंचार  साधनों के अभाव में रेलवे कि सुरक्षित कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगता है
वैसे तो रेलवे के सभी विभाग का अपना-अपना महत्व है पर शायद ही आप टेलीकॉम विभाग के बारे में जानते होंगे ?
टेलीकम्यूनिकेशन (टेलीकॉम) का रेलवे में ट्रेनों का संचालन में बहुत बड़ा योगदान होता है, ट्रेनों का छूटने/निकलने से लेकर गंतव्य स्थान पहुँचने तक स्टेशन मास्टर से कंट्रोलर,गार्ड,ड्राइवर एवं सभी कार्यरत कर्मचारी किसी न किसी साधन (कण्ट्रोल फ़ोन,वाकी -टॉकी,टेलीफोन,पी.ई.सी.पी.,सी.यू.जी )  से एक दूसरे के संपर्क में रहते है और उन साधनों  का मेंटेनेंस टेलीकॉम विभाग में कार्यरत कर्मचारी करता है. इसके साथ -साथ यात्रियों की सुविधा हेतु भी महत्वपूर्ण रोल निभाता है-जैसे-

                              telecommunication in rly          



  •  यात्रा करना हो तो टिकट चाहिए(reserved or unreserved),इसके लिए लिंक कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना।
  • CMS,COIS,FOIS,BIO MATRIC,Railnet(इंट्रानेट) कनेक्टिविटी आदि
  •  हरेक स्टेशन पर पैसेंजर amenities (सुविधा ) जैसे - ट्रेन अनाउंसमेंट सिस्टम,कोच पोजीशन,इन्क्वारी सुविधा में प्रयुक्त साधन, डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल म्यूजियम(video wall), घड़ी, फ्री वाई -फाई, ऑटो टिकट वेंडिंग मशीन,डिजिटल चार्टिंग डिस्प्ले बोर्ड आदि. 
  • यात्रियों की सुरक्षा हेतु CCTV कैमरा, baggage स्कैनर मशीन,मनोरंजन हेतु टेलीविज़न - सभी प्रतीक्षालयों में आदि। 
  • यहाँ तक आपदा प्रबंधन की स्थिति में भी बहुत अहम् भूमिका निभाता है टेलीकॉम विभाग। 
  • हिंदी राष्ट्रभाषा से संबंधित objective प्रश्न के लिए क्लिक करें

  • important abbreviation in telecom click here 

  • technical से संबंधित प्रश्न के लिए click here

  • टेलीकॉम में प्रयुक्त केबल से संबंधित प्रश्न के लिए click here 

  • बैटरी से संबंधित प्रश्न के लिए click here  

  • मॉडल प्रश्न के लिए click here 

  • Quiz प्रैक्टिस के लिए click करें




------------------------------------------------------------------------------
English Translation:
 The work of the Department of Telecom is very important in the Indian Railways. The work of this department is not only to provide telephone facility in railway accommodation and offices but also provide internet along with maintenance and repair of all telecom equipment used in Railways and to determine that all equipment is functioning properly.

 As is well known, in the absence of proper communication, the safe functioning of railways is questioned.

Although all the departments of Railways have their own importance but hardly you will know about the Telecom Department?
Telecommunication (Telecom) has a huge contribution in the running of trains in the railway from the departure of the trains to the destination communicate between the station master to the controller, the guard, the driver and all the working staff who performing train running on duty by (control telephone, walkie-talkie, telephone, P.E.C.P, CUG) are in contact with each other and the staff working in the telecommunication department maintain those means of comm.
Along with this, it also plays an important role for the convenience of the passengers like-


  • if you want to travel you need tickets(reserved or Unreserverd) providing link connectivity for it.
  • passengers amenities like Train announcement system, Eqpt.at Enquiry, display board, Digital museum(video wall), free wi-fi facilities, automatic ticket vending machine,Clock, digital charting display board etc.
  • CCTV camera and baggage scanner machine to protect the priests etc. 

Telecom in Railways Telecom in Railways Reviewed by Harihar on March 31, 2020 Rating: 5

No comments:

If you have any doubt or suggestion

Powered by Blogger.
<:-- -->